The Environmental Impact Assessment (EIA) 2020 draft brought by the Narendra Modi government of the Center is getting criticism everywhere. Social workers who raise the issue of environment from opposition parties are also opposing it. Now Congress interim president Sonia Gandhi has written an article on this issue, in which she has strongly criticized this policy of Modi government.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए पर्यावरण प्रभाव आकलन यानी EIA 2020 ड्राफ्ट का विरोध बढ़ता जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर विपक्ष इस नई पर्यावरण नीति की कड़ी आलोचना कर रहा है. EIA 2020 को लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी EIA 2020 को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने मोदी सरकार की इस नीति की कड़ी आलोचना करते हुए फिर से विचार करने की अपील की है.
#SoniaGandhi #NarendraModi # EIADraft2020